करोड़ों के घपले को लेकर जांच में जुटी सीबीआई आखिर देहरादून डीएवी पीजी कॉलेज के 14 छात्रों को क्यों तलाश रही है। मामले में कॉलेज के छात्रों का नाम सामने आने के बाद कॉलेज मेे हड़कंप मचा हुआ है।
मामला वर्ष 2021 में सोलर एनर्जी कार्पोरेशन ऑफ इंडिया में कर्मचारी रखने के नाम पर हुए करोड़ों के घपले से जुड़ा है। जिसमें आउटसोर्स से 30 से 40 कांट्रेक्ट कर्मचारी रखने के बदले एक निजी कंपनी को एक करोड़ रुपए का भुगतान किया गया। जबकि ये कर्मचारी केवल कागजों में रखे गए थे। असल में कोई कर्मचारी रखा ही नहीं था। जिसके बाद मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद से सीबीआई मामले की जांच कर रही है।
जांच में सीबीआई को पता चला कि इनमें से 14 कर्मचारी डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून के छात्र थे। इसके बाद अब सीबीआई ने कॉलेज के प्राचार्य को पत्र भेजकर इन छात्रों से जुड़े शैक्षिणक व अन्य दस्तावजे मांगे हैं। कॉलेज स्तर से भी इस मामले की पड़ताल शुरू हो गई है। करोड़ों के घपले में कॉलेज के छात्रों का नाम सामने आने के बाद कॉलेज में हड़कंप मचा हुआ है।
मामले को लेकर जांच के लिए सीबीआई कभी भी देहरादून आ सकती हैं। वहीं सीबीआई इस बात की भी जांच करेगी कि वास्तव में कालेज के छात्र इसमें शामिल हैं या फिर उनके नाम का इस्तेमाल कर इस फर्जीवाड़े को अंजाम दिया गया।