युवक को रस्सी से बांधकर की थी मारपीट, वीडियो वायरल होने पर मामला खुला
हरिद्वार। एक युवक के साथ मारपीट कर रस्सियों से बांधने का वीडियो वायरल होने पर कुछ सामाजिक लोगों द्वारा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की के पास जाने तथा वीडियो क्ष्प्रभारी निरीक्षक रुड़की के पास आने पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसएसपी हरिद्वार नेमामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच कर आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना की जानकारी करने पर वीडियो में दिखाई दे रहा लड़का ग्राम टोड़ा कल्याणपुर निवासी है। घटना के बारे में पूरी जानकारी करने पर लड़का पक्ष ने विपक्षियों के दबंग होने एवं जान से मारने की धमकी के डर से उनके विरुद्ध कोई मुकदमा दर्ज नहीं कराया था।
जिस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने खुद वादी बन कर आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली रुड़की में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।