विनोद धीमान
हरिद्वार। लक्सर क्षेत्र के सेठपुर गांव निवासी एक व्यक्ति की पुश्तैनी भूमि को हड़पने की साजिश रचने और धमकी देने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम सेठपुर निवासी अनिल कुमार पुत्र राजपाल सिंह ने कोतवाली लक्सर में तहरीर देकर आरोप लगाया कि खसरा नंबर 213 रकबा 307.2 वर्ग मीटर भूमि उनके हिस्से में आई पुश्तैनी संपत्ति है। उक्त भूमि वर्तमान में खाली पड़ी हुई है। अनिल कुमार के चाचा बिजेंद्र सिंह ने वर्ष 2012 में इसी भूमि के एक हिस्से (1500 वर्ग फुट) का विक्रय रीना देवी पत्नी अरविंद कुमार निवासी खंडजा कुतुबपुर के नाम किया था।
अनिल का आरोप है कि रीना देवी ने 9 फरवरी 2024 को जोध सिंह पुत्र अभयराम निवासी वार्ड 8 लक्सर के पक्ष में एक नया बैनामा कर दिया, जिसमें पश्चिम दिशा में रास्ता दिखा दिया गया है, जबकि पूर्व में किए गए विक्रय पत्र में पश्चिम दिशा में कोई रास्ता नहीं था। अनिल का कहना है कि दोनों ने मिलकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर उनकी जमीन को हड़पने का षड्यंत्र रचा है।
अनिल के अनुसार जब उन्होंने इस मामले में विरोध किया तो जोध सिंह ने उन्हें जान से मारने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। इस संबंध में कोतवाली लक्सर में मामला दर्ज कर लिया गया है।
वरिष्ठ उप निरीक्षक लोकपाल परमार ने बताया कि प्रार्थी की तहरीर पर रीना देवी और जोध सिंह के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।


