हरिद्वार। पुलिस ने कार चोरी मामले में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के वाहन चोर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के पास से एक कार बरामद की है। जबकि गैंग के दो सदस्य अभी भी फरार है। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक 24 जून को शिवालकगर बी 56 निवासी ऋषभ सेतिया ने अपनी ब्रेजा कार चोरी होने के संबंध में कोतवाली रानीपुर में मुकदमा दर्ज कराया गया था। वाहन चोर की तलाश में जुटी पुलिस ने जामा मस्जिद वाले पुल प्रिंस रोड मुरादाबाद से चोरी की घटना में शामिल पश्चिमी उत्तर प्रदेश गैंग के एक सदस्य को घटना में प्रयुक्त कार के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए आरोपित ने बताया कि उसने अपने दो साथियों के साथ कार चोरी की घटना को अंजाम दिया था। चोरी की ब्रेजा कार भी उन दोनांे के पास ही है। फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी व कार की बरामदगी में पुलिस जुटी है। पकड़े गए आरोपित ने अपना नाम मो. हासिम पुत्र मौ. इरफान निवासी कुंवर साहब वाली गली न. 6 बरवालान, थाना मुगलपुरा जनपद मुरादाबाद व फरार आरोपितों के नाम फैजल उर्फ बॉबी पुत्र असलम निवासी ग्राम आजम वाली मिलक, थाना मैनाठेर जनपद मुरादाबाद उ.प्र. व बिलाल पुत्र महमूद निवासी आरटी आफिस के पास ,आजाद नगर जनपद मुरादाबाद उप्र बताए। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है।