एक कार नेशनल हाईवे 74 पर बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट गई। कार सवार ऋषिकेश से अमरोहा लौट रहे थे। हासदा नजीबाबाद में हुआ। हादसे में कार सवार 4 लोगों की मौत हो गई। हादसे की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे की वजह चालक को झपकी आना बताया जा रहा है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
नजीबाबाद थाना क्षेत्र के गुनियापुर गांव के पास नेशनल हाईवे 74 पर बुधवार की सुबह ऋषिकेश से लौट रही कार सड़क किनारे पलट गई। कार में चार लोग सवार थे। सभी ऋषिकेश से दवा लेकर लौट रहे थे। इस दौरान चालक को झपकी आ गई। जिस कारण तेज रफ्तार कार बेकाबू हो गई औ पलट गई।
कार में सवार मेहर सिंह, उनका बड़ा बेटा प्रवेंद्र, रिश्तेदार देवेंद्र, भाई रतन सिंह की मौत हो गई। मरने वाले सभी अमरोहा के सिखेड़ा गांव के रहने वाले थे। इनमें से प्रवेंद्र रामपुर में सिपाही के पद पर तैनात था। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कार में दबे शवों को बाहर निकलवाया।
बताते हैं कि मेहर सिंह काफी समय से बीमार चल रहे थे। वह मंगलवार को दवा लेने के लिए ऋषिकेश एम्स गए थे। वहां से सभी बुधवार की सुबह घर लौट रहे थे। इस दौरान चालक को झपकी आ गई। जिस कारणे हादसा हो गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।