हरिद्वार। गत 9 जनवरी की रात शताब्दी द्वार के समीप अंडे की रेहडी लगाने वाले युवक आकाश की बाल्टी से पीट-पीटकर हत्या कर दिए जाने तथा आरोपियों को फांसी की मांग को लेकर शनिवार को मृतक के परिजनों, क्षेत्रवासियों एवं अन्य लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर मृतक आत्मा की शांति की प्रार्थना की।
मृतक के पिता स्वामी नाथ ने कहा कि उनका परिवार केवल न्याय की मांग करता है। घटना के चार दिन बीतने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी न होना निंदनीय है। मृतक के भाई ने कहा कि एक आरोपी उनके द्वारा ही पकड़कर पुलिस को सौंपा गया था, लेकिन बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी अब तक नही हुई है। आकाश के परिजनों ने हत्यारोपियों को जल्द पकड़े जाने के साथ उन्हे फांसी की सजा दिए जाने की मांग की।
भीम आर्मी प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने कहा कि घटना के पांच दिन बाद भी सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जब तक आकाश के हत्यारोपियों को फांसी नही होती तब तक हम शांति से बैठने वाले नही है।
कैंडल मार्च नेहरू स्टेडियम से शुरू होकर नए पुल, चंद्रशेखर चौक, सिविल लाइंस बाजार, रुड़की टाकीज चौक होते हुए शताब्दी द्वार पहुंची। वहीं आकाश की रेहड़ी के समीप सभी ने कैंडल जलाकर उसकी आत्मा शांति की प्रार्थना की।
इस अवसर पर पूर्व मेयर यशपाल राणा, व्यापार मंडल महामंत्री कमल चावला, भीम आर्मी प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह, अमित बेदी, अमित कुमार सोनकर, विशाल सोनकर,सुरजीत सोनकर, राजकुमार सोनकर, आकाश सोनकर, सागर सोनकर, रवि चौटाला, सूरज गुप्ता, उज्वल पंडित, शगुन, पंडित, अनूप राणा, सूरज गुप्ता, रोहन सोनकर, मनीष, अमन वर्मा,तरुण अरोड़ा, राजा मालिक, एजाज कुरैशी, संजू, शंकर आदि मौजूद रहे।


