गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें गुजरात के 33 यात्री सवार थे। दुर्घटना में एक यात्री की मौत हो गई, जबकि 12 घायल लोगों को एम्बुलेंस के माध्यम से जिला चिकित्सालय भेजा गया है। फिलहाल रेस्क्यू जारी है। जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला, पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी भी घटनास्थल पर पहुंचे। राहत कार्यों के लिए आवश्यकता पड़ने पर देहरादून में हेलिकॉप्टर को तैयार रहने को कहा गया है।
गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के पास एक यात्री बस संख्या यूके 07 पीए-8585 गंगोत्री से उत्तरकाशी की ओर आ रही थी। बस गंगनानी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वाहन में करीब -33 लोग सवार बताए जा रहे हैं। 27 घायलों का रेस्क्यू कर अस्पताल भिजवाया गया है। पुलिस, एसडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू कार्य में लगी है।