हरिद्वार। मॉडिफाइड साइलेंसरों, तेज पटाखे की आवाज करने वाले वाहनों का प्रयोग कर राहगीरों को डराने की मिल रही शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए थे। जिसके चलते पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मोडिफाइड साइलेंसर से पटाखे की आवाज निकालकर व प्रेशर हार्न बजाकर आम जनता में दहशत का माहौल करने के जुर्म में पुलिस ने तीन को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने तीनों को लक्सर मार्केट के पास से पकडा। पुलिस ने तीनों के खिलाफ पुलिस एक्ट व एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए मॉडिफाइड बुलेट मोटरसाइकल को सीज कर दिया। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम हरविंद्र पुत्र ललित कुमार निवासी मुण्डाखेडा कंला लक्सर, अमन कुमार पुत्र सतीश कुमार निवासी ग्राम खण्डंजा लक्सर व अभिषेक शर्मा पुत्र उमाकांत शर्मा निवासी ग्राम अलावलपुर लक्सर बताए। पुलिस ने तीनों का चालान कर दिया है।


