हरिद्वार। प्रदेश भर में बारिश का कहर जारी है। इस कहर में कई लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं। पहाड़ दरक रहे है और नदियां ऊफान पर हैं। ऐसे में मैदानी इलाकों में भी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। उपनगरी ज्वालापुर के मोहल्ला पाठकवाड़ा के गेट पर एक जर्जर इमारत बरसात के कारण भरभरा कर गिरि गई। गनीमत यह रही की कोई हताहत नहीं हुआ। वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
जानकारी के मुताबिक उपनगरी ज्वालापुर के मोहल्ला पाठकवाड़ा के गेट पर पूर्व सभासद निखिल मेहता की पुरानी हवेली भरभरा कर गिर गई। पिछले हफ्ते भी इस इमारत का कुछ हिस्सा गिर गया था। बावजूद इसके इमारत पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। आज इमारत का एक बड़ा हिस्सा फिर से भरभरा कर गिर गया। इमारत के गिरने से कई राहगीर चोटिल होने से बच गए। इमारत के गिरने के कारण बिजली के पोल भी टूट गए।
इमारत गिरने के बाद नगर निगम के अधिकारियों ने यहां का दौरा किया। मोहल्ले वालों ने मांग कि मकान स्वामी के खिलाफ मुकद्मा दर्ज किया जाना चाहिए। कारण इमारत के जर्जर होने के संबंध में मोहल्ले वालों ने उसकी मरम्मत के लिए आग्रह किया था, किन्तु मकान मालिक ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया और न ही मरममत करायी, जिसकी परिणति यह हुई की इमारत भरभरा कर गिर गई।