हरिपुर कोटी मोटर मार्ग पर पहाड़ी से भारी बोल्डर गिरने से एक लोडर उसकी पपेट में आ गया। जिससे उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिजवाया तथा मृतकों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मिली जानकारी के अनुसार एक यूटिलिटी लोडर वाहन में फसलों को बेचने के लिए किसान विकासनगर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान हरिपुर कोटी मोटर मार्ग पर के समीप भारी भरकम बोल्डर सड़क पर गिरने से लोडर वाहन बोल्डर की चपेट में आ गया। वाहन क्षतिग्रस्त होकर सड़क पर पलट गया। हादसे में वाहन में बैठे 2 लोगों की मौत हो गई, जिनकी पहचान कल सिंह उम्र 50 विलासी कोठा तारली सहिया और राधा निवासी ग्राम कोटा के रूप में हुई है। जबकि 4 किसान गंभीर रूप से हो गए। जबकि वाहन चालक गजेंद्र, संतराम, पान और नाम के व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
घयलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विकास नगर ले जाया गया। जबकि मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखा गया है।