दीपावली का बोनस न मिलने से पुलिसकर्मी परेशान
हरिद्वार। पुलिस विभाग में लेखा अनुभाग में तैनात बाबुओं की हीलाहवाली
पुलिस कर्मियों पर भारी पड़ रही है। जिस कारण पुलिसकर्मियों को दीपावली बीत जाने के बाद भी बोनस का भुगतान नहीं हो पाया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस विभाग में दीपावली से पूर्व बोनस का सात हजार रुपये भुगतान किया जाता है। जो दीपावली से पूर्व पुलिसकर्मियों को मिल जाता है, किन्तु इस बार ऐसा नहीं हुआ। पुलिसकर्मी दीपावली बीत जाने के बाद अभी भी बोनस के इंतजार में हैं।
सूत्रांे के मुताबिक प्रदेश के हरिद्वार जनपद को छोड़कर सभी जनपदों में बोनस का भुगतान कर दिया गया है, किन्तु हरिद्वार जनपद में तैनात पुलिसकर्मी दीपावली बीत जाने के बाद भी बोनस के इंतजार में हैं। बोनस न आने के कारण पुलिसकर्मियों की दीपावली काफी फीकी रही। सूत्रों के मुताबिक बोनस का भुगतान न होना लेखा विभाग के कर्मचारियों की धींगामस्ती का परिणाम है। जिसके चलते पुलिसकर्मियों को समस्याओं से दो-चार होना पड़ रहा है।


