पुलिसकर्मियों पर अश्लील हरकत करने का लगाया आरोप, एसएसपी ने दिए जांच के आदेश

हरिद्वार। राज्य मानवधिकार आयोग के अध्यक्ष को पत्र भेजकर एक युवक ने शहर कोतवाली में तैनात पुलिसकर्मियों पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है।


क्षेत्र के कुशाघाट के रहने वाले युवक ने आयोग अध्यक्ष को भेजे पत्र में बताया कि दो अगस्त को कुछ पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में अवैध शराब को लेकर चेकिंग कर रहे थे। आरोप है कि उसने जब पुलिसकर्मियों से चौपहिया वाहन पर डंडा मारने का विरोध किया तब उसके साथ अभद्रता की गई। आरोप है कि उसे जबरन रोड़ीबेलवाला चौकी ले जाया गया, जहां एक दारोगा ने उसके कपड़े उतरवाकर उसके साथ अश्लील हरकत की। विरोध करने पर दारोगा ने दो पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर उसको बुरी तरह पीटा। आरोप है कि फिर अवैध शराब की तस्करी में उसका चालान कर दिया और उसकी जेब से रकम भी निकाल ली।


पुलिस के मुताबिक हरिद्वार निवासी आशू शर्मा नशे का आदी होने के कारण इसकी परिवार व आस-पड़ोस में छवि नकारात्मक है। 2 अगस्त को पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान शिकायतकर्ता को जयराम आश्रम मोड पर कार से अवैध 4 पेटी शराब की तस्करी करते हुए पकड़ा गया था। इस संबंध में एसएसपी ने गंभीर रूख अपनाते हुए मामले की जांच सीओ सिटी जूही मनराल को सौंपी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *