कांग्रेस प्रत्याशी को प्रचार करने से रोका
सतपाल बोले मुझे मार लो, किन्तु कार्यकर्ताओं को कुछ मत कहो
हरिद्वार। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व हरिद्वार विधानसभा सीट से प्रत्याशी मदन कौशिक के घर खन्नानगर में प्रचार के लिए पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी व उनके समर्थकों तथा भाजपा कार्यकर्ताओं का आमना-सामना हो जाने से विवाद उत्पन्न हो गया। आमना-सामना होते ही दोनों दलों के कार्यकर्ता नारेबाजी करने लगे। इस दौरान दोनों के बीच हाथापाई की नौबत तक आ गयी। सूचना मिलते ही रेल चौकी प्रभारी प्रवीण रावत मौके पर पहुंचे और दोनों गुटोें को अलग कर मामले को बामुश्किल शांत करवाया।
बता दें कि सतपाल ब्रह्मचारी खन्नानगर जाकर घर-घर वोट मांग कर अपना प्रचार कर रहे थे। इसी दौरान सामने से मदन कौशिक के समर्थक आ पहुंचे। दोनों ने नारेबाजी शुरू कर दी। नजदीक आने पर दोनों के बीच धक्का-मुक्की होने लगी। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बामुश्किल मामले को शांत करवाया। दोनों दलों के बीच हुए हंगामे के कारण खन्नानगर में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी ने इसे भाजपा की गुडागर्दी बताते हुए कहाकि उनके साथ यदि मारपीट करनी हैं तो करे लें, किन्तु उनके समर्थकों को कुछ न कहें। उन्होंने कहाकि भाजपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर उन्हें प्रचार करने से भी रोका। काफी मशककत के बाद मामला शांत हुआ।


भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भीड़े, जमकर हुआ हंगामा
