हरिद्वार। पुलिस ने दुपहिया वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए तीन आरोपितों के साथ चोरी की दो बाइकें बरामद की हैं।
जानकारी के मुताबिक 12 जून को शुभम पुत्र लखमी चंद निवासी पनियाला कोतवाली गंगनहर रूड़की की बाइक डॉ. सुधीर अस्पताल वाली गली पनियाला से चोरी कर ली गई थे। इससंबंध में शुभम ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। वहीं 23 जून को शहनवाज पुत्र नौशाद अली निवासी ग्राम नन्हेड़ा अनन्तपुर थाना भगवानपुर, हरिद्वार ने भी बाइक चोरी हो जाने के संबंध मंे तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था।
बाइक चोरी की बढ़ती घटनाओं व चोरों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन आरोपितों आमिर पुत्र नूर हसन, मुकीम पुत्र फैय्याज निवासीगण सालियर कोतवाली गगनहर रुडकी जनपद हरिद्वार व शादाब पुत्र रिफाकत निवासी माधोपुर कोतवाली गगनहर जनपद हरिद्वार को तेल्लीवाला अण्डर पास रूड़की से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।


