अनियंत्रित होकर बाइक रपटी, एक की मौत, एक घायल

विनोद धीमान

हरिद्वार। लक्सर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत सुल्तानपुर में हुए सड़क हादसे में दो सवार बाइक बाइक फिसलने से गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें इलाज के दौरान एक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की अस्पताल भिजवाया। मृतक की पहचान ऋषभ पुत्र मुनेश निवासी खुदाहेड़ी मंडावर जिला बिजनौर के रूप में हुई है। जबकि घायल व्यक्ति संदीप पुत्र संतराम निवासी जमालपुर कलां ज्वालापुर का बताया जा रहा है।


जानकारी के मुताबिक हरिद्वार की ओर से एक बोलेरो संख्या यूके 08 एपी 1215 लक्सर की ओर जा रही थी। कार अनियंत्रित होकर बेगम पुल पर पलट गई। वहीं लक्सर की ओर से आ रहे बाइक सवार ऋषभ और संदीप भी बोलेरो से बचते हुए अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गए। बाइक पर पीछे बैठे ऋषभ को गंभीर चोर्टें आइं। रहागिरों ने आनन-फानन में बोलेरो को सीधा किया और बाइक सवार घायलों को सुल्तानपुर के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां पर ऋषभ को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।


सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की अस्पताल भेजा। मृतक की पहचान ऋषभ पुत्र मुनेश उम्र 35 वर्ष निवासी खुदा खेड़ी मंडावर जिला बिजनौर के रूप में हुई। जबकि उसके साथी संदीप पुत्र संतराम निवासी जमालपुर कलां थाना कनखल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक ज्वालापुर एक किराए के मकान पर रहता था जो अपने घर गया हुआ था और वहां से वापस आ रहा था।


घटना के बाद बोलेरो चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। पुलिस में बोलेरो को कब्जे में लेकर सीज कर दिया है। वही चौकी प्रभारी सुल्तानपुर लोकपाल परमार ने बताया कि रविवार की देर शाम बेगमपुर के पास दुर्घटना होने की सूचना मिली थी, जिसमें ऋषभ नामक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई है। बोलेरो कार को कब्जे में ले लिया गया है और विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *