हरिद्वार। पुलिस ने बाइक लूट के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम देता था। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक 17 अगस्त को शांति विहार सुनहरा रोड रुड़की निवासी आशीष कुमार से घर के बाहर से 02 अज्ञात बदमाशों द्वारा चाकू की नोक पर बाइक लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। इस संबंध में पुलिस ने आशीष की तहरीर देकर कोतवाली गंगनहर पर मुकदमा दर्ज कराया था।
घटना की गंभीरता की देखते हुए पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए लूट की घटना में लिप्त आरोपित सादिक उर्फ सोनू को माधोपुर अंडरपास से एक चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया। जबकि शादाब पुत्र लियाकत निवासी ग्राम माधोपुर थाना गंगनहर जनपद हरिद्वार फरार है। पुलिस लूटी गई बाइक की बरामदगी के प्रयास में जुटी है। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वे दोनांे नशे के आदी हैं ओर नशे की लत पूरी करने के लिए चोरी, लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है।


