विनोद धीमान
हरिद्वार। युवक के साथ जबरन मारपीट का मामला लक्सर कोतवाली क्षेत्र से सामने आया है। युवक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के केहड़ा गांव निवासी धीर सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका पुत्र मोनू गांव के रास्ते से होते हुए अपने घर जा रहा था। जब वह गांव के जितेंद्र के घर के सामने पहुंचा तो जितेंद्र व उसके परिवार के अन्य लोगों ने उसके पुत्र को जबरन अपने घर के अंदर घसीट लिया। आरोप है कि आरोपियों द्वारा उस पर जानलेवा हमला कर उसे बुरी तरह मारपीट कर सड़क पर फेंक दिया गया।
जानकारी मिलने पर उसके परिजन उसे अपने घर लेकर आए। इसी बीच आरोपी उनके घर का दरवाजा तोड़कर जबरन घर में घुस आए तथा गाली गलौज करते हुए घर में तोड़फोड़ की। घर में मौजूद लोगों द्वारा अंदर कमरों में घुसकर किसी तरह अपनी जान बचाई गई। युवक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।


