मतदान के दौरान ईवीएम मशीन तोड़ने का प्रयास, आरोपित हिरासत में

हरिद्वार। ज्वालापुर इंटर कॉलेज में बने मतदान केंद्र में एक व्यक्ति ने मुक्का मारकर ईवीएम मशीन तोड़ने का प्रयास किया। जिससे अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया।


वहीं ज्वालापुर सीओ शांतनु पराशर ने बताया कि सूचना मिली कि किसी व्यक्ति द्वारा ईवीएम मशीन तोड़ने का प्रयास किया गया। सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस ने व्यक्ति को हिरासत में ले लिया।


बताया गया कि ईवीएम मशीन को तोड़ने का प्रयास करने वाला बुर्जुग रणधीर उम्र 70 वर्ष निवासी मोहल्ला कडच्छ, ज्वालापुर है, जो कि मानसिक रूप से अस्वस्थ है। फिलहाल पुलिस को अभी तक किसी तरह से कोई तहरीर नहीं दी गई है। सीओ ज्वालापुर शांतनु पराशर ने बताया कि सभी पोलिंग बूथों पर शांतिपूर्ण स्थति है। पोलिंग बूथ पर सुरक्षा बलों ने उसे हिरासत में ले लिया।

घटना ज्वालापुर इंटर कॉलेज के बूथ नंबर 124 पर हुई। व्यक्ति ईवीएम से मतदान प्रक्रिया पर नाराज था। निर्वाचन टीम अब ईवीएम मशीन चेक कर रही है, यदि कोई खराबी आई होगी तो ईवीएम मशीन बदली जाएगी। वहीं दूसरी ओर हरिद्वार पुलिस प्रशासन ने चप्पे-चप्पे पर अपनी पहनी नजर बनाए हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *