पितृ देव स्थान पर दीपक जलाने को हुआ था भूमि विवाद
विनोद धीमान
हरिद्वार। भूमि विवाद में तमंचा लहराकर दबंगई दिखाने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ़्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित से तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस ने चालान काट कर आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है।
जानकारी के मुताबिक लक्सर कोतवाली क्षेत्र के गाँव केवलपुरी में दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा है। शनिवार 12 अक्टूबर केवलपुरी निवासी जोनी पुत्र धर्मपाल अपनी माता देवेन्द्री व अपने चचेरे भाई सुमित के साथ खेतों पर बने पितृ देव स्थान पर पूजा करने गये थे,तभी वहाँ विपक्षीगण गौरव व पवन पुत्रगण सोमपाल और सोमपाल पुत्र समेरू आ गये। तीनों लोगों ने जोनी और उसकी माँ व चचेरे भाई के साथ मारपीट व गाली गलौज की। दीपक जलाने से रोकने का प्रयास किया। पवन ने टैक्टर स्टार्ट कर जोनी की तरफ दौडा दिया। शोर शराबा सुन कर खेतों में काम कर रहे ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए। वहीं विपक्षी का पुत्र गौरव अवैध देशी तमंचे के साथ दबंगई देखाते हुए लहराने लगा, जिसका ग्रामीणों ने विडियो सूट कर लिया और सोसल मिडिया पर वायरल कर दिया। वहीं जोनी ने जान बचा कर 112 पर पुलिस को सूचना दी और रायसी चौकी पुलिस को आरोपियों के ख़िलाफ़ तहरीर दे कर कार्यवाई की मांग की। सूचना पर पहुँचे रायसी चौकी प्रभारी कमलकांत रतूड़ी, कांस्टेबल अनिल वर्मा और सुरेश ने मामले में जोनी की तहरीर पर तमंचा लहराकर धमकी देने के आरोपित गौरव चौहान को गिरफ़्तार कर लिया। मामले में सीओ लक्सर निहारिका सैमवाल ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जोनी की तहरीर के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी गौरव चौहान को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से एक देसी तमंचा व कारतूस बरामद कर आरोपी का चालान कर दिया है।