एसटीएफ ने हथियार तस्कर को किया गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद

देहरादून। अवैध हथियार तस्करों के खिलाफ कार्यवाही मे जुटी एसटीएफ ने बड़ी कार्यवाही करते हुए जनपद ऊधमसिंह नगर के एक बड़े आर्म्स डीलर को गिरफ्तार किया है। आरोपी उत्तराखण्ड समेत समूचे उप्र में अवैध असलाहों की तस्करी करता था। वह 05 वर्ष पूर्व भी 3 बन्दूक , 22 नाल व कई अर्धनिर्मित असलहों के साथ पकड़ा गया था।

उससे भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद( 02 देशी शार्टगन / पौनिया, 03 तंमचे) बरामद किये गए। वह उत्तराखण्ड-यूपी की सीमा से लगे कलकत्ती के जंगल में अपने साथियों के साथ  अवैध असलहे बनाता था।

एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल के निर्देशन में सीओ एसटीएफ कुमाऊँ सुमित पांडे द्वारा गठित एसटीएफ व थाना गदरपुर पुलिस द्वारा एक ज्वांइट ऑप्रेशन के तहत कार्यवाही करते हुए कल शाम थाना गदरपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम खुशहालपुर के एक घर से भारी मात्रा में अवैध असलहे बरामद करते हुए एक आर्म्स डीलर वचन सिंह पुत्र हजुर सिंह निवासी ग्राम खुशहालपुर थाना गदरपुर जनपद ऊधमसिंह नगर को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार तस्कर तस्कर वचन सिंह जो कि इन अवैध हथियारों को बनाने तथा मरम्मत का कार्य भी करता है पिछले करीब 20 वर्षों से अवैध हथियारों के काले कारोबार में लगा था। इसकी सूचना एसटीएफ को मिली थी, तब से एसटीएफ की एक टीम इसके ठिकानों में नजर रख रही थी। कल टीम को गोपनीय इनपुट मिला था कि वचन सिंह के घर में हथियारों की बड़ी खेप आयी है जिसपर टीम द्वारा उसके घर को चारों तरफ से घेरकर रेड की गयी तो घर के अन्दर से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद हुए तथा घर में मौजूद वचन सिंह को गिरफ्तार किया गया।

आरोपी ने पूछताछ में एसटीएफ को बताया कि वह वर्ष 2003 से हथियारों की तस्करी कर रहा है। वह उप्र , उत्तराखण्ड, हरियाणा और पंजाब आदि राज्यों में सप्लाई करता आ रहा है, वह और उसके साथी कलकत्ती जंगल में, जो कि उ0प्र0 में स्थित हैं वहाँ असलहों को बनाते आ रहे हैं।


एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा बताया गया कि पकड़ा गया आर्म्स डीलर वचन सिंह कई वर्षों से अवैध हथियारों धन्धे में लिप्त था। उसके ऊपर वर्ष 2018 में थाना केलाखेड़ा में हथियारों की फैक्ट्री चलाने का मुकदमा दर्ज है। यह वैपन सप्लायर होने के साथ-साथ हथियारों का कारीगर भी है। हमारी टीम पिछले कई दिनों से हथियारों के इस नेटवर्क पर काम कर रही थी कल शाम टीम को एक सॉलिड टिप मिली थी कि वचन सिंह के घर पर हथियारों की बड़ी कन्साइंमेंट आयी है इसपर टीम को अलर्ट कर लोकल पुलिस की मदद से एक ज्वांइट ऑप्रेशन कर इसकी गिरफ्तारी की गयी। इसकी पूछताछ में टीम को अवैध हथियारों की तस्करी के सम्बन्ध में कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ हाथ लगी हैं जिसके आधार पर एसटीएफ आगे कार्यवाही करेगी, गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध थाना गदरपुर , जनपद ऊधम सिंह नगर में आर्म्स एक्ट की समुचित धाराओं में अभियोग पंजाकृत कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *