वर्ल्ड मेडिटेशन फाउंडेशन की वर्ल्ड मेडिटेशन एक्सपर्ट कमेटी में स्वामी शिवकृपानंद की नियुक्ति

वर्ल्ड मेडिटेशन फाउंडेशन के प्रयास से ही यूनेस्को ने विश्व ध्यान दिवस की घोषणा की थी
हाल ही में 21 दिसंबर के दिन को पूरे विश्व में ध्यान दिवस के तौर पर मनाया गया। वर्ल्ड मेडिटेशन फाउंडेशन की पूरे विश्व की मेडिटेशन एक्सपर्ट कमेटी में भारत से हिमालयीन समर्पण ध्यानयोग के प्रणेता शिवकृपानंद स्वामी की केमटी मेम्बर के तौर पर नियुक्ति की है। स्वामीजी ने सालों तक हिमालय में साधना करके जो ज्ञान पाया, वह पिछले 31 साल से समाज में ध्यान सीखाकर बांट रहे हैं। शिवकृपानंद स्वामी के ज्ञान को महत्त्वपूर्ण मानते हुए वर्ल्ड मेडिटेशन डे कमिटी और जुंगटो सोसायटी ने दूसरे वर्ल्ड मेडिटेशन डे फोरम में एक प्रतिष्ठित वक्ता के तौर पर शिवकृपानंद स्वामी को आमंत्रित किया है। यह कार्यक्रम दक्षिण कोरिया के सियोल में जुंगटो सोशियल एन्ड कल्चरल सेंटर में 20 और 21 मार्च, 2026 को होगा। गंभीर वैश्विक चुनौतियों के इस दौर में, यह फोरम विज्ञान और आध्यात्मिकता के बीच की खाई को कम करके एक एकीकृत मेडिटेशन इकोसिस्टम की नींव रखने का लक्ष्य रखता है।


इस ऐतिहासिक सम्मेलन में विश्व के सम्मानित ध्यान-गुरु, अग्रणी वैज्ञानिक और सम्मानित प्रैक्टिशनर भी शामिल होंगे। दुनियाभर से आए हुए सम्मानित लोगों के भाषणों, पैनल चर्चाओं और इंटरेक्टिव वर्कशॉप की एक श्रृंखला इसमें होगी। वर्तमान समय में हिमालयीन समर्पण ध्यान से 72 देशों के लोग आध्यात्मिक एवं सर्वांगीण प्रगति कर रहे हैं। ऐसे में शिवकृपानंद स्वामी को भारत की ओर से यह सम्मान मिलना बहुत गर्व की बात है। वसुधैव कुटुम्बकम की भावना को साकार करने के लिए और ध्यान को विश्वभर में फैलाने के लिए शिवकृपानंद स्वामी ने जो प्रयास किए हैं, वे बहुत ही महत्त्वपूर्ण हैं। इस कार्यक्रम में शिवकृपानंद स्वामी का ज्ञान मानव-जाति के लिए ठोस निर्णय लेने में फोरम को मददरूप साबित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *