हरिद्वार। सीबीएसई 12वीं का परीक्षा परिणाम आज घोषित हो गया। परीक्षा परिणाम उत्तराखण्ड में 83.45 फीसदी रहा। जिसमें डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर हरिद्वार की अमृषा वर्मा पुत्री दिनेश वर्मा ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर परिवार का नाम रोशन किया है।
अमृषा की कला में विशेष रूचि है। इसी कारण अमृषा को कला में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। अमृषा की मां एक कुशल गृहणी होने के साथ जिला एवं सत्र न्यायालय हरिद्वार में अधिवक्ता भी हैं।
अमृषा इस कामयाबी का श्रेय अमृषा ने अपने गुरुजनों के साथ अपने माता-पित को दिया है। अमृषा न्यायपालिका में जाकर जज बनना चाहती हैं। और लोगों को न्याय दिलाना चाहती हैं।