हरिद्वार। डीएवी जगजीतपुर हरिद्वार की कक्षा 10 की छात्रा अमृषा वर्मा ने आज 92 प्रतिशत अंक प्राप्त करके स्कूल के साथ अपने माता-पिता का नाम भी रोशन किया है।
गौरतलब है कि हरिद्वार के वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश वर्मा एवं सारिका वर्मा एडवोकेट की पुत्री अमृषा वर्मा जो डीएवी जगजीतपुर हरिद्वार में अध्ययनरत है। पूर्व में दून स्कूल में बोर्डिंग में पढ़ती थी, तथा इसके बाद हरिद्वार में डीएवी स्कूल में दाखिला लेकर सेल्फ स्टडी करते हुए हरिद्वार का नाम रोशन करके अपने स्कूल का नाम भी रोशन किया तथा 92 प्रतिशत अंक प्राप्त करके अपने माता-पिता को गौरवान्वित किया।
अमृषा वर्मा बताती हैं कि यदि स्वयं अच्छी पढ़ाई की जाए तो सफलता हासिल होती है। अमृषा वर्मा के घर में आज बधाई देने वालों का तांता लगा रहा और उनके माता-पिता अपने आपको भाग्यवान मानते हैं। अपना लक्ष्य अमृता वर्मा भविष्य में या तो डॉक्टर बनकर सेवा करना चाहती हैं या फिर न्यायिक अधिकारी बनकर लोगों को इंसाफ दिलाना चाहती हैं।