हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर में एक महिला ने एक कोंचिग सेंटर संचालक के खिलाफ एडमिशन फीस लेने के बाद भी एडमिशन न देने और पैसे वापस मांगने पर गुमराह करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।
पुलिस को दी तहरीर में गीता रानी पत्नी स्व. राजकुमार निवासी रानीपुर मोड़ निकट ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि बायजूस कोचिंग सेंटर के संजय रावत, अभिनव राठौर व रामसर निवासीगण बाईजूस कोचिंग सेंटर रानीपुर मोड़ ज्वालापुर हरिद्वार को अपने बच्चे का बाईंजूस कोचिंग सेंटर में एडमिशन के लिए 45 हजार रुपये दिए थे। कहाकि पैसा लेने के बाद भी उसके बच्चे को एडमिशन नहीं दिया। पैसा वापस मांगने पर उक्त सभी गुमराह करते रहे। जिसके बाद परेशान होकर महिला ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने महिला की तहरीर पर मुकद्मा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले की विवेचना उपनिरीक्षक इंद्रजीत राणा द्वारा की जा रही है।


