कार ने युवती को मारी टक्कर, हुई मौत

अनियंत्रित कार की टक्कर से एक युवती की मौत हो गई। कार के साथ युवती घिसीटते हुए काफी दूर तक गई। आरोपी चालक कार को छोड़कर मौके से भाग गया। मामला उधम सिंह नगर जिले के सितारगंज के नकुलिया मार्ग पर हुआ।

जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम नकुलिया, गगनपुर निवासी मीना बोरा उम्र18 वर्ष पुत्री रतन सिंह बोरा सड़क के किनारे रोजाना की तरह दौड़ लगा रही थी। उसके पीछे कुछ बालक-बालिकाएं भी दौड़ रहे थे।

इसी दौरान सितारगंज से आ रही कार ने मीना को जोरदार टक्कर मार दी। राहगीरों ने घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस का कहना है कि मामले में अभी तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर आने पर कारवाही की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *