रफ़्तार का कहर, सड़क हादसे में तीन गंभीर घायल, हायर सेंटर रेफर

विनोद धीमान

हरिद्वार। गुरूवार की शाम हरिद्वार लक्सर मार्ग पर सुल्तानपुर और जसोदरपुर के बीच तेज रफ़्तार का कहर देखने को मिला। एक तेज रफ़्तार बुलेट सवार युवक ने सामने से आ रहे एक थ्री व्हीलर टेंपो में टक्कर मार दी। टक्कर से बुलेट सवार युवक और थ्री व्हीलर टेंपो में बैठी महिला व चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में राहगीरों ने तीनों घायलों को 108 की मदद से हायर सेंटर भेजा और पुलिस को सूचना दी।


जानकारी के मुताबिक देर शाम गुरूवार थाना पथरी क्षेत्र के गाँव घीसुपुरा निवासी नाजिम पुत्र घसीटा उम्र 24 वर्ष अपनी मां के साथ अपने थ्री व्हीलर टेंपो से सुल्तानपुर की ओर से अपने घर घीसुपुरा वापस जा रहा था जैसे ही वह सत्संग भवन से आगे जसोद्दारपुर पुलिया के पास पहुंच सामने से हरिद्वार की ओर से आ रहे तेज रफ्तार बुलेट सवार युवक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्ती की टेंपो का अगला केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिसमें बैठे ड्राइवर नाजिम और उसकी मां बुरी तरह घायल हो गए। वही मोटरसाइकिल सवार युवक का कर टेंपो में टकराने से बुरी तरह फट गया।

बुलेट चालक भी पथरी थाना क्षेत्र के गाँव जट बहादरपुर का बताया जा रहा है। आनन फानन में महिला समेत दोनों व्यक्तियों को राहगीरों ने 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया और स्थानीय चौकी सुल्तानपुर पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर पहुँचे कांस्टेबल राजवीर चौहान ने देखा कि एक थ्री व्हीलर टेंपो और एक बुलेट पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। राजवीर चौहान ने दुर्घटना के बारे में राहगीरों से जानकारी ली। कुछ देर बाद घायल टेंपो चालक के परिजन भी आ गए।

उन्होंने बताया कि बहन की शादी के लिए सुल्तानपुर से समान लेने के लिए गए थे। वही बुलेट सवार युवक के बारे में पुलिस को कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है। बुलेट सवार युवक थाना पथरी जट बहादुरपुर का बताया जा रहा है।

पुलिस क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को अपनी कस्टडी में लेकर चौकी ले आई है। वही चौकी प्रभारी लोकपाल परमार ने बताया कि घायलों को 108 के माध्यम से राजकीय अस्पताल हरिद्वार भर्ती कराया गया है। घायलों की जानकारी ली जा रही है। दोनों वाहनों को कस्टडी में लेकर चौकी लाया गया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *