हरिद्वार। हथियारों समेत घर में घुसकर परिवार पर जान से मारने की नीयत से हमला करने के तीन और फरार आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इससे पूर्व तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस ने आरोपितों का चालान कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक जनपद के ग्राम खाताखेडी थाना झबरेडा हरिद्वार निवासी सुखवीर पुत्र तुलसी ने 4 अगस्त को उसके घर में हथियारों सहित घुसकर उसके भाई व परिवार के सदस्यों के साथ मारपिटाई, गाली-गलौच, जान से मारने की धमकी देते हुए जानलेवा हमला करने के संबंध में ग्राम खाताखेडी झबरेडा निवासी 06 नामजद आरोपितों ललित पुत्र चंद्रपाल उर्फ चन्दर, तेजपाल पुत्र कल्लू, मिन्दर पुत्र प्रकाश, सोनू पुत्र कवल, मोनू पुत्र कवल व पंकज पुत्र जगदीश के विरुद्ध बलवे सहित अन्य धाराओं में मुकद्मा दर्ज कराया था।
विवेचना के दौरान पुलिस ने मुकद्में में धारा 307 व 325 की बढोत्तरी की थी। नामजद आरोपित ललित, तेजपाल व मिन्दर को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
पुलिस ने तीन अन्य फरार आरोपितों सोनू पुत्र, मोनू पुत्रगण कवल व पंकज पुत्र जगदीश निवासीगण ग्राम खाताखेडी झबरेडा हरिद्वार को गांव से ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपितों का चालान कर दिया है।


घर में घुसकर किया था हमला, फरार तीन और आरोपित गिरफ्तार
