हरिद्वार। गुड की चर्खी में फेंककर गम्भीर रूप से घायल करने, मारपीट व गाली-गलौच करने के आरोप कई माह से फरार चल रहे चार आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों के खिलाफ कोर्ट से वारंट भी जारी किए गए थे। पुलिस ने सभी का चालान कर दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक लक्सर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बाकरपुर निवासी राशिद ने 14 अप्रैल को 4 नामजद आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर गाली गलौच, जान से मारने की धमकी व जान से मारने की नियत से गुड की चर्खी में फेंककर गंभीर घायल करने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था।
मुकद्मा दर्ज होने के बाद से ही आरोपित फरार चल रहे थे। जिसके चलते कोर्ट ने आरोपितों के खिलाफ वारंट भी जारी किए थे। मुख्यालय स्तर पर चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार एवं मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिए। इसी क्रम में पुलिस ने चारों नामजद आरोपितों प्रदीप कुमार पुत्र कर्म सिंह, संदीप कुमार पुत्र कर्म सिंह, अवनीश कुमार पुत्र कर्म सिंह व दीपक कुमार प्रदीप निवासीगण निकट कालिका मंदिर मोहल्ला दक्षिणी चमारन पुरकाजी जिला मुजफ्फरनगर को लक्सर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सभी का चालान कर दिया है।


