हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में टप्पेबाजी की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही हैं। यात्रा के चरम पर होने के कारण टप्पेबाज भी सक्रिय हो गए हैं। शुक्रवार को हरिद्वार से ऋषिकेश अपने ससुराल जा रहे एक दंपति के बैग से 4 टप्पेबाजों ने सोने के आभूषण उड़ा लिए। पुलिस को इस संबंध में एक सीसीटीवी फुटेज हाथ लगी है, जिसके आधार पर टप्पेबाजों की तलाश की जा रही है।
शादी के बाद पत्नी को उसके मायके लेकर जा रहे सौरभ रौतेला निवासी यूपी के मुरादाबाद के थाना मझौली मीरपुर के बैग से टेंपो में पांच टप्पेबाजों ने सोने के आभूषणों पर शातिराना ढंग से हाथ साफ कर दिया। सौरभ रौतेला ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि, वो अपनी पत्नी को शादी के बाद पहली बार अपने ससुराल श्यामपुर ऋषिकेश लेकर जा रहे थे। बस से उतरने के बाद वो चंडी चौक से टेंपो में सवार हुए। इस दौरान उनका बैग पीछे रखा हुआ था। सौरभ ने बताया कि कुछ दूर चलने पर टेंपो में पांच युवक सवार हो गए, जिसके बाद इन युवकों ने सौरभ को टेंपो में आगे बैठने के लिए मजबूर किया। सौरभ अपनी पत्नी के साथ पीछे से उठकर आगे आकर बैठ गए। इस दौरान उनका बैग पीछे ही रखा रहा। दूधाधारी चौक पहुंचने के बाद पांचों युवक रास्ते में उतर गए। जब सौरभ घर पर पहुंचे और उन्होंने अपना बैग चेक किया तो उसमें आभूषणों वाला बैग चोरी कर लिया गया था। सौरभ ने बताया कि बैग में मंगलसूत्र, नथ, कुंडल, मांग टीका, हार, अंगूठी, गले की चैन, 4 जोड़ी पायल और बिछवे थे। सौरभ की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर टप्पेबाजों की तलाश में सीसीटीवी खंगाले। एक सीसीटीवी में पांचों टप्पेबाज कैद हो गए। कोतवाल राकेंद्र कठैत ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर टप्पेबाजों को पकड़ने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं, सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


नवविवाहित दंपति के टप्पेबाजों ने टेंपो से उड़ाए गहने, सीसीटीवी में हुए कैद
