हरिद्वार। बहादराबाद थाना क्षेत्र में एक मिनी बस व बाइके की टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दो अन्य घायल हो गए। जिनका उपचार चल रहा है। घटना बहादराबाद क्षेत्र में तड़के हुई। सुचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया है।
जानकारी के अनुसार पुरकाजी मुजफ्फरनगर के रहने वाले तीन युवक रानीपुर क्षेत्र में अपनी रिश्तेदारी में आ रहे थे। अभी तीनों युवक अपनी स्प्लेंडर बाइक से बहादराबाद बाईपास से कुछ आगे ही पहुंचे थे कि सामने से आ रही मिनी बस ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। टक्कर में मौके पर ही एक युवक बोना पुत्र सोमपाल उम्र 24 वर्ष निवासी शकरपुर पुरकाजी की मौत हो गई। जबकि दो अन्य गुरुदयाल पुत्र शिवराम एवं सुमित पुत्र सुखबीर निवासीगण पुरकाजी गंभीर रूप से घायल हो गए।
मौके पर पहुंची बहादराबाद पुलिस ने गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मृतक युवक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। दुर्घटना की सूचना पाकर पुरकाजी से भी मृतक युवक के परिजन अस्पताल पहुंचे। परिजनों ने इस मामले में आरोपी बस चालक के खिलाफ तहरीर दी है। थानाध्यक्ष बहादराबाद ने बताया कि दुर्घटना में मारे गए युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

मिनी बस की टक्कर से एक की मौत, दो घायल


