मंगलवार को एक फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया। मौके पर मौजूद कर्मचारियों और लोगों ने पहले आग को काबू करने की कोशिश की, लेकिन आग बुझने के बजाय भयावह होती गई। इसके बाद लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। हादसा उधमसिंह नगर जिले के दिनेशपुर थाना क्षेत्र का है।
बता दें कि दिनेशपुर थाना क्षेत्र में पैकेजिंग की फैक्ट्री है, जिसमें मंगलवार को अचानक आग गई। कुछ ही देर में आग पूरी फैक्ट्री में फैल गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम को भी आग बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। फायर ब्रिगेड की 7 गाडि़यों की मदद से करीब दो घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। आग इतनी भयावह थी कि फैक्ट्री में रखा करीब 50 लाख से ज्यादा का सामान चलकर राख हो गया। आग से फैक्ट्री में लगी मशीनों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। बताया जा रहा है कि ये फैक्ट्री दिनेशपुर के रहने वाले कावल सिंह है। उन्होंने बताया कि सुबह 9 बजे फैक्ट्री को चालू किया जाता है, लेकिन मंगलवार को सुबह 8 बजे ही फैक्ट्री से धुआं उठने लगा। कावल सिंह के मुताबिक इससे पहले वो कुछ समझ पाते फैक्ट्री में आग की लपटें उठने लगी, जिससे वहां भगदड़ मच गई थी। कर्मियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की गई, लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस दौरान अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई, जिसके बाद अग्निशमन विभाग ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।