हाथियों ने खेतों में मचाया उत्पात, खेती को हुआ खासा नुकसान

हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र के बिशनपुर, पंजनहेड़ी गांव में हाथियों के झुंड ने खेतों में तबाही मचायी। टस्कर हाथियों ने खेत में खड़ी किसानों की फसल को पूरी तरह रौंद दिया। सूचना पाकर वन विभाग और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और टस्कर हाथियों के झुंड को जंगल की ओर भगाने का प्रयास किया। रविवार दोपहर को हाथियों के झुंड को वन कर्मियों की टीम कडी मशक्कत के बाद ने जंगल की ओर भगाने में कामयाब हुई। हाथियों के उत्पात के कारण किसानों को खासा नुकसान हुआ है।
कनखल क्षेत्र के बिशनपुर पंजनहेड़ी सहित कई गांव में हाथियों का आतंक जारी हैं। शनिवार देर रात टस्कर हाथियों का एक झुंड किशनपुर सहित आसपास के गांव में आ धमका और पूरी रात फसलों को रौंद डाला। अधिकतर हाथी तो जंगल में वापस लौट गए लेकिन 3 हाथी खेतों में ही रह गए। सुबह खेतों पर गए ग्रामीणों ने हाथियों को देखा। जिसके बाद भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। पहले तो ग्रामीणों ने पटाखे फोड़कर हाथियों को भगाने का प्रयास किया, लेकिन हाथी आक्रामक हो गए। फिर लोगों ने काफी शोर किया, लेकिन हाथी एक खेत से दूसरे खेत तथा एक गांव से दूसरे गांव की सीमा में दौड़ते नजर आए। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने हाथियों के आने की सूचना वन प्रभाग एवं जगजीतपुर चौकी पुलिस को दी। जिसके बाद कई टीमें मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद हाथियों को जंगल की ओर भगाया। बता दें कि, इन इलाकों में हाथियों के आने का यह कोई पहला मामला नहीं है, यह क्षेत्र गन्ना बाहुल्य क्षेत्र है। जिस कारण हाथी इस क्षेत्र में आते हैं। हाथियों के घंटों उत्पात मचाने से किसानों की फसल को खाया नुकसान हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *