राहुल गांधी ने हरिद्वार से भरी हुंकार;जनता से किए 4 बड़े वादे

हरिद्वार,05 फ़रवरी। राहुल आज कांग्रेस पार्टी की ओर से आयोजित की गई उत्तराखंडी स्वाभिमान रैली को संबोधित करने हरिद्वार पहुंचे। विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी को नई ऊर्जा देने व कार्यकर्ताओ मेे उत्साह भरने उत्तराखंड पहुंचे राहुल गांधी ने आज किच्छा और हरिद्वार से पूरे गढ़वाल और कुमाऊं को एक साथ साधने की कौशिश की। हरिद्वार से गढ़वाल की सभी विधानसभा क्षेत्रों से वर्चुअली संवाद किया।

शनिवार शाम लगभग 5 बजे राहुल गांधी भेल स्थित हैलीपेड पर उतरे जहा से सड़क मार्ग से होते हुए वह ज्वालापुर स्थित नेहरू युवा केंद्र पहुंचे। जहा उनके स्वागत के लिए पार्टी प्रदेशाध्यक्ष प्रीतम सिंह,पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत,हरिद्वार विधानसभा प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी के साथ साथ जिले की सभी सीटों पर पार्टी प्रत्याशियों के अलावा कई वरिष्ठ कांग्रेसी मौजूद रहे।

राहुल गांधी ने हरिद्वार से पूरे गढ़वाल क्षेत्र की जनता को वर्चुअल संवाद के जरिए संबोधित किया। उन्होंने उत्तराखंड की जनता से 4 बड़े वादे किए। राहुल गांधी ने चारधाम,चार काम के नारे के साथ 4 बड़े वादों को गिनाते हुए कहा कि प्रदेश में हमारी सरकार बनने पर 4 लाख युवाओं को रोजगार देंगे,गैस सिलेंडर की कीमत 5 सौ रुपए से कम का मिलेगा,5 लाख परिवारों को 40,000 रुपए सालाना उनके खाते में भेजा जाएगा और हर घर को बेहतर स्वास्थ्य सेवाए मिलेंगी। अन्तर्गत आने वाली सभी विधानसभा सीटों से जुड़े लोगों के साथ वर्चुअल संवाद किया। उन्होंने जनता से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने अपने संबोधन में भाजपा की सरकार पर जमकर हमला बोला।उन्होंने कहा कि नोटबंदी और गलत जीएसटी से अमीरों का नहीं गरीब जनता और व्यापारियों को ही नुकसान हुआ।

इससे पूर्व उन्होंने किच्छा से कुमाऊं क्षेत्र की जनता से वर्चुअल संवाद किया। राहुल गांधी ने आज दो स्थानों (किच्छा और हरिद्वार) से पूरे उत्तराखंड की जनता से जुड़ने का प्रयास किया। चूंकि चुनावो में समय कम होने और कोविड प्रोटोकॉल के चलते चुनाव आयोग की ओर से लगी पाबन्दियों के चलते बड़े नेताओ की बड़ी अभाए एवं रोड शो नहीं हो पा रहे। जिसको देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने इसका शार्टकट निकाला और राहुल गांधी के एक दिन में दो दौर की सभाओं से पूरे प्रदेश को साधने की कोशिश की गई।हालांकि इससे पूर्व राहुल 16 दिसम्बर को देहरादून में एक बड़ी सभा कर चुके है।

कार्यक्रम के पश्चात राहुल गांधी हर की पैड़ी पहुंचे,जहा उन्होंने संध्याकालीन आरती मेे हिस्सा लिया। आपको बताते चले कि राहुल गांधी इससे पहले कभी है की पैड़ी नहीं आए। यह पहला मौका है जब उनके परिवार से किसी ने गंगा आरती मेे भाग लिया हो।इससे पूर्व उनके पिता स्व. राजीव गांधी एक बार हरिद्वार आए थे। लेकिन वह भी हर की पैड़ी नहीं गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *