शादी के बाद परिजन बने जान के दुश्मन, 9 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हरिद्वार। पति की मौत के बाद अपनी पसंद के युवक के साथ शादी करने से नाराज परिजनों से जान का खतरा बनने के बाद पीडि़ता की गुहार पर कोर्ट ने ओदश के बाद पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही इस मामले की जांच भी की जा रही है।
महिला का आरोप है कि आरोपियों ने पहले महिला और उसके पति को गांव से निकाल दिया और इसके बाद उनके घर में घुसकर तमंचे के बल पर धमकाते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने नौ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
बता दें कि लक्सर कोतवाली क्षेत्र के रायसी चौकी क्षेत्रान्तर्ग एक गांव की महिला की ओर से एसीजेएम कोर्ट में प्रार्थना-पत्र देकर कहा था कि उसकी शादी दिसंबर 2017 में हरिद्वार जनपद के खंजरपुर गांव में हुई थी। शादी के बाद उसके एक बेटी हुई लेकिन इसके कुछ समय के बाद ही उसके पति की मौत हो गई। इसके बाद वह अपने मायके वापस आकर रहने लगी।
वहीं, इसी दौरान जून 2021 में उसने गांव के ही एक युवक के साथ अपनी मर्जी से दूसरी शादी कर ली। महिला के अनुसार, उसके परिजन दूसरी शादी से नाखुश थे। उन्होंने इज्जत और समाज का हवाला देते हुए उन्हें गांव से निकाल दिया। साथ ही गांव में दिखाई देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी।
इसके बाद वह दोनों पास के ही दूसरे गांव में किराए का कमरा लेकर रहने लगे, लेकिन आरोप है कि 3 दिसंबर 2021 की रात को आरोपित तमंचा व धारदार हथियार, लाठी डंडे लेकर उसके घर में घुस आए और तमंचे के बल पर धमकाते हुए उसके पति के साथ मारपीट की। ऐसे में पुलिस को शिकायत करने पर कार्रवाई नहीं होने पर उसे कोर्ट की शरण लेनी पड़ी थी। कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर नौ आरोपियों शिवकुमार, रामभरोसे, ऋषि, ऋतिक, इसम, रकमा, अजय, नितिन, हनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *