आठ घंटे में टूटा चोर का सपना, पुलिस ने बरामद किया सीमेंट से भरा ट्रक

फैक्ट्री के बाहर से उड़ाया था वाहन, बिजनौर ले जाने से पहले लक्सर पुलिस ने दबोचा आरोपी
विनोद धीमान

हरिद्वार। पुलिस की चुस्त-दुरुस्त कार्यप्रणाली ने एक बार फिर साबित कर दिया कि अपराध की राह पर चलने वालों के लिए जिले में कोई सुरक्षित ठिकाना नहीं है। कोतवाली लक्सर पुलिस ने सिर्फ 8 घंटे के भीतर बड़ी चोरी का खुलासा करते हुए 800 कट्टे सीमेंट से भरा ट्रक शत-प्रतिशत बरामद कर लिया और शातिर चोर को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।

सुनसान देख फैक्ट्री के बाहर से उड़ाया ट्रक
घटना 20 दिसंबर सुबह की है, जब श्री सीमेंट फैक्ट्री, सुल्तानपुर के बाहर खड़ा ट्रक संख्या यूके 08एफ-9785 अचानक गायब हो गया। ट्रक में भारी मात्रा में सीमेंट लदा हुआ था। पीड़ित अश्वनी चोपड़ा, निवासी कनखल, की तहरीर पर कोतवाली लक्सर में तत्काल मुकदमा दर्ज किया गया।

कप्तान के निर्देश, हरकत में आई पुलिस
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने तत्काल अनावरण के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी लक्सर के निर्देशन में कई टीमें गठित की गईं। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, मैनुअल पुलिसिंग की गई और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।

बिजनौर ले जाने की साजिश नाकाम
पुलिस की मुस्तैदी रंग लाई और 21 दिसंबर को रायसी-बालावाली रोड पर डुमनपुरी से आगे कलसिया गांव के तिराहे से मोहम्मद रमजान शाह उर्फ नन्ना निवासी जसपुर, ऊधमसिंह नगर को चोरी हुए ट्रक समेत गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी अंधेरे का इंतजार कर ट्रक को बिजनौर ले जाने की फिराक में था।

नशे की लत बनी अपराध की वजह
पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह शराब का आदी है और नशे की जरूरतों को पूरा करने के लिए पहले भी छोटी-मोटी चोरी करता रहा है। सीमेंट से भरा ट्रक देखकर उसने मोटी कमाई का ख्वाब देखा, लेकिन हरिद्वार पुलिस ने उसकी नींद उड़ा दी।

शत-प्रतिशत बरामदगी, अपराधियों को सख्त संदेश
पुलिस ने चोरी गया ट्रक और उसमें भरे 800 कट्टे सीमेंट पूरी तरह बरामद कर लिए हैं। एसएसपी हरिद्वार ने साफ कहा कि अपराध करने वालों के लिए हरिद्वार में कोई जगह नहीं है, कानून से बच पाना नामुमकिन है।

टीमवर्क बना सफलता की कुंजी
इस सफल कार्रवाई में वरिष्ठ उप निरीक्षक लोकपाल परमार, चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह, उप निरीक्षक कर्मवीर सिंह, अपर उप निरीक्षक रंजीत नौटियाल समेत पुलिस टीम के अन्य जवानों की अहम भूमिका रही। हरिद्वार पुलिस की इस तेज और प्रभावी कार्रवाई से एक बार फिर कानून का डर और पुलिस पर जनता का भरोसा मजबूत हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *