विनोद धीमान
हरिद्वार। पथरी थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती का उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद के गांव रेड़वा निवासी युवक से पिछले करीब दो वर्षों से प्रेम संबंध बताया जा रहा है। आरोप है कि इस दौरान युवक ने युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए, जिसके चलते वह गर्भवती हो गई।
सूत्रों के अनुसार, गर्भावस्था की जानकारी मिलने पर युवती के परिजनों ने उसे एक निजी चिकित्सालय में ले जाकर गर्भपात कराया। बाद में मामले की जानकारी सामने आने पर परिजनों ने आरोपी युवक के खिलाफ पथरी थाने में पुलिस से कानूनी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पथरी थाना अध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। दोनों पक्षों को बुलाया गया है। अभी परिजनों की ओर से तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर के आधार पर ही मामले की जांच की जायेगी। फिलहाल पुलिस मामले से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है।


