हरिद्वार। देर रात एक बार फिर से हाथी का आतंक पाश कही जाने वाली बिल्वकेश्वर कॉलोनी में देखने को मिला, जहां हाथी ने एक घर की दीवार को तोड़ दिया। हाथी के आतंक से कालोनीवासियों में भय का माहौल है।
जानकारी के मुताबिक बिल्वकेश्वर कॉलोनी के मकान न 44 पार्क के पास हथियों द्वारा घर की दीवार तोड़ दी गई। हाथी के उत्पात से मकान को काफ़ी नुकसान पहुंचा। बिल्वकेश्वर कॉलोनी का डीएफओ ऑफिस के साथ में होने के बावजूद उनकी नाक के नीचे ये सब रोज़ाना होता रहा है, बाबजूद इसके हाथियों की रोकथाम के कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।
कालोनीवासियों का कहना है कि जिस दिन कोई जानहानि होती है तो उसका ज़िम्मेदार कौन होगा। मकान न 44 के स्वामी आकाश सचदेवा पुत्र दलजीत सिंह (वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष, भारतीय किसान यूनियन टिकैत) का कहना है कि अगर वन विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नही की जाती तो इस मामले में जल्द ही वन विभाग पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
बता दे की हरिद्वार का एक बड़ा क्षेत्र राधा जी पार्क से सटा होने के कारण आए दिन यहां जंगली जानवरों की आवाज आई शहरी क्षेत्र में लगी रहती है। इसके साथ ही लक्सर मार्ग पर भी आए दिन शहरी क्षेत्र में हाथियों का आतंक बरकरार है। बावजूद इसके वन विभाग कोई ठोस कदम उठाने के लिए तैयार नहीं है, जिससे लोगों में गुस्सा है।


