हरिद्वार। हाइटेंशन तार चोरी करने खंभे पर चढ़ा युवक करंट से झुलस गया। मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के कमर्चारियों ने क्रेन की मदद से चोर को नीचे उतारा। वहीं उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उसके फरार हुए साथियों की जानकारी भी जुटाई जा रही है।
घटना सोमवार देर रात की बताई गई है, जब पांच चोर हाइटेंशन विद्युत लाइन चोरी करने के लिए कलियर थाना क्षेत्र के मोहम्मद पुर पांडा गांव के जंगल में पहुंचे। उसमें से एक चोर खंभे पर चढ़ गया। उसके द्वारा चलती लाइन से दो तार काटे तो विद्युत व्यवस्था बाधित हो गई। कुछ समय बाद नियमानुसार बिजली घर पर बैठे कर्मचारियों ने बिजली को चालू कर दिया। बिजली लाइन चालू होते ही खंभे पर चढ़ा युवक झुलस गया और वहीं खंभे पर झूल गया। युवक को झुलसता देख खंभे से नीचे खड़े उसके साथी मौके से फरार हो गए।
बिजली चालू होने के बाद भी जब विद्युत लाइन सुचारु नहीं हुई तो कर्मचारी लाइन में फाल्ट आने के अंदेशे से चेकिंग पर निकले। उन्होंने एक खंभे पर युवक को झूलता हुआ देखा तो सूचना उच्चाधिकारियों को दी। मौके पर क्रेन को बुलाकर उसे नीचे उतारा जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। विभाग की ओर से मामले में कानूनी कारवाई की तैयारी की जा रही है। साथ ही चोर के अन्य साथियों की तलाश जारी है।


