सुल्तानपुर में पूर्व विधायक के भाई विजय गुप्ता उर्फ निटी ने किया भव्य स्वागत
विनोद धीमान
हरिद्वार। लक्सर क्षेत्र के निरंजनपुर गांव की बेटी भूमिका सैन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। बहरीन में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में भूमिका सैन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ईरान को हराकर गोल्ड मेडल जीतकर देश और क्षेत्र का नाम रोशन किया।

भूमिका की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर रविवार को सुल्तानपुर कस्बा स्थित विजय गुप्ता उर्फ निटी के प्रतिष्ठान पर भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान विजय गुप्ता ने भूमिका सैन को पगड़ी व नोटों की माला पहनकर उनका फूलों से स्वागत किया। इस अवसर पर लक्सर के पूर्व विधायक संजय गुप्ता के भाई विजय गुप्ता ने कहा कि “भूमिका जैसी बेटियां हमारे क्षेत्र की शान हैं। उन्होंने पूरे देश का मान बढ़ाया है। ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देना हम सबका कर्तव्य है।”
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विजय गुप्ता (पूर्व जिला पंचायत सदस्य), नेपाल सिंह, पप्पन कुमार, डॉ. जसवीर चौहान, नवीन सैनी, प्रीतम फल वाले, सनी चौहान, पंकज चौहान, सार्थक गुप्ता, पुलकित गुप्ता, आकाश गुप्ता, शिव कुमार कश्यप आदि मौजूद रहे।
सभी ने भूमिका को फूलमालाओं से स्वागत कर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस मौके पर डॉ. अजय गुप्ता ने कहा कि “हमारी बेटियां आज हर क्षेत्र में नया इतिहास रच रही हैं। भूमिका सेन ने यह दिखा दिया कि अगर जुनून और परिश्रम हो, तो गांव की मिट्टी से उठकर भी दुनिया में तिरंगा लहराया जा सकता है।”
कार्यक्रम के अंत में लोगों ने “भारत माता की जय” और “भूमिका सैन जिंदाबाद” के नारों के साथ बेटी के सम्मान में उत्सव का माहौल बना दिया।


