हरिद्वार। कर्ज के बोझ से परेशान भेल के एक संविदा कर्मी ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सिडकुल थाना क्षेत्र के घटना रावली महदूद क्षेत्र की है, जहां पूरे परिवार में दिवाली की पूजा की तैयारी चल रही थी, लेकिन दीवाली की खुशियों अचानक मातक में बदल गयीं। मृतक की पहचान शिवेश जैन के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, शिवेश जैन लम्बे समय से आर्थिक तंगी और भारी कर्ज से जूझ रहे थे। माना जा रहा है कि इसी मानसिक दबाव के चलते उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया।
यह हादसा उस वक्त हुआ जब इसके कुछ समय बाद ही दिवाली की पूजा की जानी थी। इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच जुट गयी है।