ऑनलाइन कंपनी के नाम पर युवक से 2.15 लाख की ठगी

टेलीग्राम लिंक से जोड़ा, टास्क और प्रमोशन के नाम पर वसूले रुपये
विनोद धीमान
हरिद्वार। साइबर ठगों ने एक युवक को घर बैठे ऑनलाइन काम और मुनाफा कमाने का झांसा देकर ₹2,15,000/- की ठगी कर ली। मामला प्रकाश में आने के बाद पीड़ित ने साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराने के साथ ही थाना पथरी में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

ग्राम बहादरपुर जट निवासी रविकान्त शर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 10 जून 2025 को उसके मोबाइल नंबर पर कॉल आई। फोन करने वाले ने खुद को “सर्विस इंडिया कंपनी” से जुड़ा बताते हुए दावा किया कि घर बैठे ऑनलाइन काम कर वह लाखों रुपये कमा सकता है।

पीड़ित के अनुसार, कॉल करने वाले ने भरोसा दिलाने के लिए टेलीग्राम लिंक भेजकर एक आईडी बनवाई और उसके नाम, पता, आधार कार्ड तथा बैंक संबंधी जानकारी भी ले ली। शुरुआत में थोड़े-थोड़े मुनाफे का लालच देकर उसका विश्वास जीता गया। इसके बाद प्रमोशन और टास्क पूरे करने के नाम पर लगातार रुपये जमा कराने का दबाव बनाया जाने लगा।

रविकान्त ने बताया कि 27 जून को उसने ₹15,000/- UPI से जमा किए और 28 जून को ₹50,000/- UPI के माध्यम से भेजे इसके बाद 29 जून को ₹1,00,000/- और ₹50,000/- ऑनलाइन बैंकिंग से जमा कराए। इस तरह कुल ₹2,15,000/- रुपये साइबर ठगों ने हड़प लिए।

पीड़ित ने बताया, इसके बाद भी आरोपियों ने उसे और ₹4,50,000/- रुपये जमा करने का दबाव बनाया और धमकी दी कि अगर वह यह रकम नहीं देगा तो पहले से जमा की गई राशि भी वापस नहीं की जाएगी। इसी के बाद उसे पूरी तरह समझ में आया कि उसके साथ ऑनलाइन ठगी हो चुकी है।

रविकान्त शर्मा ने घटना की जानकारी तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दी और भुगतान संबंधी साक्ष्य साइबर टीम को उपलब्ध कराए। साइबर सेल ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू की और पीड़ित को थाना पथरी में लिखित तहरीर देने के लिए निर्देशित किया।

अब पीड़ित ने थाना पथरी में अज्ञात साइबर अपराधियों और मोबाइल नंबर 8461872043 समेत “सर्विस इंडिया कंपनी” के खिलाफ मामला दर्ज कर रुपये वापस दिलाने की गुहार लगाई है।

इस मामले पर थानाध्यक्ष पथरी मनोज नौटियाल ने बताया कि “ऑनलाइन ठगी करने वालों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। किसी भी सूरत में ऑनलाइन ठगी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।”

ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार की ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला सामने आने से लोग दहशत में हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि साइबर अपराधी अब ग्रामीणों को भी निशाना बनाने लगे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *