विनोद धीमान
हरिद्वार। मंगलवार को ऋषिकेश से गुड़गांव जा रही एक रोडवेज बस मंगलौर बस स्टैंड पर अचानक रोक दी गई। वजह थी बस के पीछे की ओर टूटी हुई स्प्रिंग लीफ और तकनीकी खराबी। आरटीओ टीम ने यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए तुरंत बस को खड़ा करा दिया और सभी यात्रियों को दूसरे वाहन से रवाना किया।
यह कार्रवाई आरटीओ देहरादून के निर्देश पर की गई। सोमवार और मंगलवार को एआरटीओ रुड़की सुश्री एल्विन रॉक्सी, परिवहन निगम के एजीएम कृष्णकांत मल्होत्रा और एजीएम अमिता सैनी के नेतृत्व में रुड़की रोडवेज बस स्टैंड और मंगलौर में उत्तराखंड परिवहन निगम की 25 बसों का संयुक्त निरीक्षण किया गया। कई बसों में कमियां मिलीं, जिनकी जानकारी तत्काल निगम अधिकारियों को दी गई।
मंगलौर में पकड़ी गई बस संख्या UK07PA4483 में सवार यात्री पहले तो चौंक गए, लेकिन बाद में सभी को सुरक्षित दूसरे वाहन से गुड़गांव भेजा गया। टीम में संभागीय निरीक्षक अजय कुमार आर्या, प्रधान सहायक यशवीर सिंह बिष्ट और कनिष्ठ सहायक अक्षय मौजूद रहे।
एआरटीओ रुड़की सुश्री एल्विन रॉक्सी ने साफ कहा कि यात्रियों की सुरक्षा से समझौता नहीं होगा और आगे भी इस तरह की औचक जांच जारी रहेगी।