ईएसआई कार्ड में जुड़ेंगे परिवार के सभी सदस्य : विनय प्रताप सिंह
विनोद धीमान
हरिद्वार। नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर के सफाई कर्मियों की लंबे समय से चली आ रही समस्याओं के समाधान के लिए सोमवार को नगर पंचायत कार्यालय में विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उत्तराखंड राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य विनय प्रताप सिंह ने की।

बैठक की शुरुआत नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ताहिर हसन ने पुष्पगुच्छ भेंट कर आयोग सदस्य का स्वागत करते हुए की। इसके बाद उपस्थित विभागीय अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
बैठक में पर्यावरण मित्रों ने अपनी समस्याएं रखते हुए बताया कि उन्हें पिछले तीन माह से वेतन नहीं मिला है, सप्ताह में छुट्टी का लाभ नहीं मिलता, मेडिकल सुविधा उपलब्ध नहीं है और ईएसआई कार्ड में परिवार के सभी सदस्यों के नाम दर्ज नहीं हैं, जिससे परिजन इस सुविधा से वंचित हैं।
इन शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए आयोग सदस्य विनय प्रताप सिंह ने संबंधित आउटसोर्स एजेंसी को तत्काल सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने श्रम एवं समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को नगर पंचायत कार्यालय में शिविर लगाकर योजनाओं का लाभ सभी सफाई कर्मियों को उपलब्ध कराने को कहा। साथ ही अधिशासी अधिकारी को प्रत्येक तिमाही में स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर सफाई कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के भी निर्देश दिए।
विनय प्रताप सिंह ने कहा, “सफाई कर्मियों को उनका हक दिलाना सरकार की प्राथमिकता है। दो माह का वेतन जारी किया जा चुका है और शेष एक माह का वेतन भी जल्द नगर पंचायत खाते में भेज दिया जाएगा। आउटसोर्स कंपनी के ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं और सभी कर्मचारियों के ईएसआई कार्ड में परिवार के सदस्यों के नाम दर्ज किए जाएंगे, ताकि उन्हें पूरी तरह से चिकित्सा सुविधा मिल सके।”
इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ताहिर हसन ने कहा कि नगर पंचायत लंबे समय से फंड की कमी से जूझ रही है। सरकार से 25 लाख रुपये मिलते हैं, जबकि खर्च करीब 30 लाख रुपये है, जिससे कई बार भुगतान में दिक्कत आती है।
बैठक में तहसीलदार लक्सर प्रताप सिंह चौहान, बैंक मैनेजर तरुण तोमर, सहायक समाज कल्याण अधिकारी अंशुल राठी, नगर पालिका लक्सर के ईओ मोहम्मद कामिल, नगर पंचायत के लेखा लिपिक अमित अग्रवाल समेत सभासद मौजूद रहे।