हरिद्वार। गत दिवस धराली में आई भीषण आपदा के बाद सोशल मीडिया पर बाढ़ से संबंधित कई वीडियो चल रहे हैं ।इनमें कई ए आई जेनरेटेड वीडियो भी डाले जा रहे हैं। पुलिस प्रशासन ने इन फर्जी वीडियो के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रेमेंद्र डोभाल ने कहा है कि ऐसे कुछ वीडियो उनके संज्ञान में आए हैं जिनके खिलाफ मुकदमा कायम कर आवश्यक धाराओं में कार्रवाई की जा रही है ।
उन्होंने ग्रुप एडमिन से भी अपील की है कि इस प्रकार के वीडियो तत्काल डिलीट कर दें तथा ऐसे व्यक्ति को ग्रुप से रिमूव कर दें। उन्होंने कहा भय का वातावरण बनाने वाले ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि हरकी पौड़ी पर बाढ़ का वीडियो वायरल किया था, जो पूरी तरह से फर्जी था।