गाली गलौज वाली और अश्लील वीडियो बनाने वाला अमजद गिरफ्तार

हरिद्वार। अश्लील व गाली गलौज वाली भाषा के साथ वीडियो बनाने वाले यूट्यूबर अमजद 9211 को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले को लेकर एक व्यक्ति द्वारा पुलिस को तहरीर दी गई थी। कोतवाली प्रभारी मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।


पुलिस को दी तहरीर में भारतीय किसान यूनियन रोड के विधानसभा अध्यक्ष शहबाज मुजम्मिल ने बताया कि 9211 फेसबुक पेज और 9211 नामक यूट्यूब चैनल पर निरंतर ऐसी वीडियो अपलोड की जा रही हैं, जिनमें गालियों, अश्लील हरकतों और समाज विरोधी भाषा का उपयोग किया जा रहा है। यह वीडियांे युवाओं को भ्रमित कर रहे हैं और सामाजिक माहौल को दूषित कर रहे हैं। आरोप लगाया कि इन वीडियो में गाली-गलौच एंव अभद्र भाषा का प्रयोग महिलाओं और समाज के प्रति अशोभनीय टिप्पणियों सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर समाज में गंदगी फैलाई जा रही है।

मांग की कि इन सोशल मीडिया पेजों और चैनलों की जांच की जाए। इनके द्वारा गाली अश्लील व समाज विरोधी सामग्री को हटवाया जाए। संबंधित व्यक्तियों के विरुद्द आईटी एक्ट एंव आईपीसी की धाराओं के अंतर्गत कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए। वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अमजद निवासी पठानपुरा को गिरफ्तार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *