पेट्रोल पंप से चोरी हुआ ट्रैक्टर-ट्रॉली, अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

विनोद धीमान
हरिद्वार।
रायसी-लक्सर मार्ग स्थित एक पेट्रोल पंप से सोमवार तड़के तीन बजे एक व्यक्ति का ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी हो गया। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने घंटों की छानबीन के बाद वाहन को खानपुर क्षेत्र से बरामद कर लिया है, हालांकि चोरी करने वाला युवक मौके से फरार हो गया।


जानकारी के अनुसार, लक्सर कस्बा निवासी मोनू उर्फ सचिन पुत्र यशपाल सिंह, जो रायसी रोड मोहल्ले में रहते हैं, ने कुछ दिन पूर्व लगभग सात लाख रुपये की लागत से माल ढुलाई हेतु ट्रैक्टर-ट्रॉली खरीदी थी। उन्होंने ट्रैक्टर को घर के पास स्थित पेट्रोल पंप पर खड़ा किया था। सोमवार सुबह जब वह पूजा के लिए मंदिर जा रहे थे, तो उन्होंने देखा कि ट्रैक्टर-ट्रॉली मौके से गायब है।


उन्होंने तुरंत पेट्रोल पंप पहुंचकर जानकारी ली, लेकिन सेल्समैन कोई ठोस जानकारी नहीं दे सके। इसके बाद उन्होंने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की और पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली। फुटेज में एक युवक रात करीब 3 बजे ट्रैक्टर ले जाता हुआ दिखाई दिया।


मोनू व उनके साथियों ने पुलिस के साथ मिलकर संभावित रास्तों पर खोजबीन शुरू की, जो पुरकाजी होते हुए खानपुर तक पहुंची। अंततः ट्रैक्टर एक टायर पंचर की दुकान पर खड़ा मिला। दुकानदार ने बताया कि एक युवक ट्रॉली के टायर बेचने आया था, और उसने उसका आधार कार्ड व अन्य विवरण भी नोट किया था। मामले में मोनू ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर रायसी चौकी ले आई। और अज्ञात कर के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी।


रायसी चौकी प्रभारी नीरज रावत ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली चोरी होने का मामला संज्ञान में आया है। मामले में पीडि़त ट्रैक्टर ट्राली स्वामी द्वारा तहरीर मिल गई है तहरीर के आधार पर आरोपी अज्ञात चोर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है जल्दी ही चोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *