सायनोकेम कंपनी ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन, 200 कर्मचारियों ने किया रक्तदान

विनोद धीमान
हरिद्वार।
सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए सायनोकेम कंपनी ने मंगलवार को हरिद्वार चेरिटेबल ब्लड सेंटर के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में कंपनी के लगभग 200 कर्मचारियों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानवता के प्रति अपनी सेवा भावना का परिचय दिया।


रक्तदान शिविर का उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना था। शिविर के आयोजन में कंपनी के प्रबंधन और कर्मचारियों ने सक्रिय सहभागिता निभाई, जिससे यह आयोजन सफल और प्रेरणादायक बन सका।
सायनोकेम कंपनी के प्रेसिडेंट रंजन नायक ने इस अवसर पर कहाकि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। हमारी कंपनी विगत कई वर्षों से सामाजिक कार्यों में भागीदारी कर रही है। हम प्रत्येक वर्ष रक्तदान शिविर आयोजित करते हैं ताकि समाज के जरूरतमंदों को समय पर जीवनरक्षक सहायता मिल सके।


कंपनी के अन्य अधिकारियों ने भी शिविर में पहुंचकर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया और आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।


इस अवसर पर हरिद्वार चेरिटेबल ब्लड सेंटर के प्रतिनिधि संदीप चौधरी ने सायनोकेम की पूरी टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहाकि ऐसे आयोजनों से समाज में सकारात्मक संदेश फैलता है। यह कार्य न केवल जीवन बचाने वाला है, बल्कि दूसरों की सहायता के लिए प्रेरणा भी देता है। सायनोकेम का यह प्रयास अन्य संस्थानों के लिए भी एक आदर्श उदाहरण है।
सायनोकेम कंपनी ने पुनः यह सिद्ध किया कि वह केवल औद्योगिक प्रगति ही नहीं, बल्कि सामाजिक दायित्वों को भी पूरी निष्ठा से निभाने के लिए प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *