नहाते समय दो एयरफोर्स कर्मियों की जान चली गई। एयरफोर्स कर्मियों के डूबने की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। जहां पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद दोनों शवों को बाहर निकाला। जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश की वजह से नदी नाले और गदेरे उफान पर हैं। पुलिस और जिला प्रशासन लोगों से अपील कर रहा है कि बेवजह लोग नदी नाले के किनारे ना जाएं, लेकिन उसके बावजूद भी लोग जान जोखिम में डालकर नहाने के लिए उतर रहे हैं. जहां उनके साथ हादसा हो रहा है।
ऐसा ही एक हादसा नैनीताल के भीमताल ब्लॉक के ग्राम पंचायत चाफी के मुसाताल में हुआ। जहां नहाते समय डूबने से दो एयरफोर्स कर्मियों की मौत हो गई। नैनीताल सीओ प्रमोद साह ने बताया कि 8 दोस्त घूमने के लिए भीमताल के मुसाताल गए थे। जहां 4 दोस्त प्रिंस यादव, साहिल, सौरभ सिंह और बृजेंद्र ताल में नहाने के लिए उतरे। तभी बीच ताल में पानी गहरा होने की वजह से प्रिंस यादव और साहिल डूबने लगे। ऐसे में उनके साथियों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें नहीं बचा पाए। उनके आंखों के सामने ही दोनों डूबने लगे। जिसे देख उनके होश उड़ गए और आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस व एसडीआरएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद प्रिंस यादव और साहिल के शव को बाहर निकाला गया। सीओ प्रमोद साह ने बताया कि 8 दोस्तों में 4 युवतियां भी शामिल थी। बताया जा रहा कि मृतक पठानकोट के रहने वाले हैं। प्रिंस यादव और साहिल पंजाब के पठानकोट एयरफोर्स में तैनात थे। इसके अलावा दो अन्य दोस्त भी वहीं पर तैनात हैं।