विनाद धीमान
हरिद्वार। कोतवाली लक्सर क्षेत्र के रामपुर रायघटी गांव में एक युवती की शादी से पहले उसके मंगेतर को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। पीडि़ता के पिता ने लक्सर कोतवाली में तहरीर देकर दो युवकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रामपुर रायघटी निवासी एक व्यक्ति की पुत्री की शादी आगामी 4 जुलाई को होनी तय हुई है। लड़की के पिता का आरोप है कि आकाश सैनी पुत्र राकेश सैनी और सागर पुत्र विनोद, निवासी फतवा व भिक्कमपुर, उनकी बेटी के मंगेतर को फोन कर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
पीडि़त पक्ष का कहना है कि आरोपित युवक कह रहे हैं कि यदि बारात गांव में लेकर आया, तो उसे जान से मार देंगे। इसके अलावा जब भी लड़की को शादी की तैयारियों के सिलसिले में बाहर ले जाया जाता है, तो दोनों युवक पीछा करते हैं और लगातार डराने-धमकाने का प्रयास कर रहे हैं।
परिजनों के अनुसार, धमकी भरे कॉल मोबाइल से किए जा रहे हैं। इस घटना के बाद परिवार दहशत में है और शादी समारोह को लेकर चिंता बढ़ गई है। पीडि़त ने लक्सर कोतवाली में तहरीर देकर दोनों युवकों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
वहीं भिक्कमपुर चौकी प्रभारी नवीन चौहान का कहना है कि मामले में तहरीर मिल गई है। तहरीर के आधार पर आकाश और सागर नामक दो युवकों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है और दोषियों पर शीघ्र उचित कार्रवाई की जाएगी।