विनोद धीमान
हरिद्वार। नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने और दुष्कर्म करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को लक्सर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पिछले कई दिनों से गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था।
जानकारी के मुताबिक, कोतवाली लक्सर क्षेत्र के खंडजा कुतुबपुर निवासी एक व्यक्ति ने 10 मई को शिकायत दी थी कि उसकी नाबालिग बेटी को मोहम्मदपुर जट, थाना मंगलौर निवासी निखिल पुत्र धर्मेंद्र बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।
पुलिस ने कार्यवाही करते हुए नाबालिग को पहले ही सकुशल बरामद कर लिया था। वहीं, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही थीं। पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी लक्सर क्षेत्र में छिपा हुआ है।
मौके पर पहुंची टीम ने घेराबंदी कर आरोपी निखिल को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया है, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।